Redmi 9 Power- कीमत, बैटरी, फीचर्स

Redmi 9 Power- कीमत, बैटरी, फीचर्स 

Xiaomi ने Redmi 9 की सीरीज में एक नया और पिछले स्मार्टफोन के मुकाबले बेहतर स्मार्टफोन 22 दिसंबर 2020 को लांच किया है। इस स्मार्टफोन में इतने फीचर्स है जो की आपके सोच से बिलकुल ही परे है।  इसकी बैटरी के साथ-साथ इस मोबाइल के और भी बहुत सारे ऐसे फीचर्स है जो आपके मन को भा जायँगे।जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे।

Redmi 9 Power- कीमत, बैटरी, फीचर्स
Redmi 9 Power ©mi.com 



इस आर्टिकल में आप जानेंगे-

  • Redmi 9 Power का डिस्प्ले 
  • Redmi 9 Power का कैमरा 
  • Redmi 9 Power का बैटरी 
  • Redmi 9 Power का प्रोसेसर 
  • Redmi 9 Power का स्टोरेज 
  • Redmi 9 Power के फीचर्स 
  • Redmi 9 Power की रंग 
  • Redmi 9 Power की कीमत 
  • Redmi 9 Power को ख़रीदे 
  • Redmi 9 Power का सारांश 

Redmi 9 Power का डिस्प्ले 


Redmi 9 Power- कीमत, बैटरी, फीचर्स
रेडमी 9 पॉवर ©mi.com 




Redmi 9 Power का डिस्प्ले 6.58 cm (6.53 इंच) का है। जो की हर तरफ से comfortable है। चाहे इसे ज़ेब में रखने की बात हो या हाथ में रखकर आपके किसी मनपसंद फिल्म के देखने की बात हो। 

इसके स्क्रीन का रेसोलुशन 2340 X 1080 फुल hd में है। इसके स्क्रीन में कोर्निंग गुरिल्ला ग्लास भी लगा हुआ है जो की मोबाइल के स्क्रीन को टूटने व स्क्रेच होने से बचाता है। 

Redmi 9 Power का कैमरा 

Redmi 9 Power- कीमत, बैटरी, फीचर्स कैमरा
कैमरा ©mi.com 


पीछे का कैमरा 


यदि आप एक यूटूबर है या फोटोग्राफ़ के सौखीन है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है। इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सेल का क्वैड कैमरा लगा हुआ है। जो आपको एक अच्छी फोटो खींचने व क्लीन एंड क्लियर  वीडियो बनाने में (चाहे वह नजदीक हो या दूर हो )एक सच्चा साथी बनकर साथ निभाता है। 

इसमें चार कैमरा लगे हुए है जो 48 mp, 8 mp, 2 mp और 2 mp के है। 

आगे का कैमरा 


आज के इस डिजिटल युग में सोशल मीडिया पर दुनिया का लगभग हर व्यक्ति मौजूद है और यदि इस सोशल मीडिया को सेल्फी मीडिया कहे तो इसे कहने में कोई हर्ज नहीं क्योंकि बहुत सरे ऐसे सोशल प्लेटफार्म है जहा शॉर्ट वीडियोस (ज्यादातर सेल्फी वीडियो) और सेल्फी फोटो की ही ज्यादा महत्व है। तो इस सोशल मीडिया पर बैठा हर व्यक्ति यह चाहेगा की उसे भी एक ऐसी स्मार्टफोन  खरीदना चाहेगा जो वास्तव में स्मार्ट हो। 

तो वही समर्टफोने जो वास्तव में स्मार्ट है उसका नाम है Redmi 9 Power जो आपको एक अच्छी सेल्फ़ी वीडियोस और फोटोज खींचने में मदद करेगा। इसमें 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है जो आपको हर फैसिलिटी देने में सक्षम है। 

Redmi 9 Power की बैटरी 


अभी तक मैंने जितने भी स्मार्टफोन लिए है उन सभी की बटेरियाँ 5000 mah या उससे कम की ही है। यदि मैं प्रेजेंट की बात करू तो फ़िलहाल मेरे पास जो स्मार्टफोन है उसकी बाटरी 5000 mah की ही है। पर Redmi 9 Power की बैटरी जो बिलकुल ही दमदार यानि की 6000 mah की है। 

तब आप इससे अंदाजा लगा सकते है की यह बैटरी आपको कितना बैक उप प्रोवाइड करेगी।  रेडमी मोबाइल को बनाने वाली कंपनी xiaomi ने यह दावा किया है की इस मोबाइल के जरिये लगातार साढ़े तेरह घंटे गेमिंग की जा सकती है। (गेमिंग के लिए दमदार प्रोसेसर की भी आवश्यकता होती है) तो चलिए अब Redmi 9 Power के प्रोसेसर के बारे में भी जान लेते है। 

Redmi 9 Power का प्रोसेसर 


Redmi 9 Power में क्वालकॉम स्नैपड्रगन का 665 का प्रोसेसर लगा हुआ है। जो आपके बैटरी की कम पावर को लेकर आपके अधिक से अधिक काम को लम्बे  समय तक करते रहने की क्षमता रखता है। 

Redmi 9 Power का स्टोरेज 


आप जब भी मोबाइल परचेस करते होंगे तो स्टोरेज का अवश्य ख्याल रखते होंगे (चाहे इंटरनल स्टोरेज हो या एक्सटर्नल स्टोरेज ) मैं भी रखता हूँ सब रखते है। और रखना भी चाहिए। क्योंकि यदि उस मोबाइल का रैम कम रहा तो किसी भी एप्लीकेशन को स्टार्ट करने में ज्यादा समय लगेगा इसके अलावा और भी कई प्रोब्लेम्स क्रिएट हो सकते है तो इससे अच्छा पहले ही हम इस समस्या से क्यों न सचेत हो जाये तो और एक ऐसा स्मार्टफोन ख़रीदे जिसमे स्टोरेज काफी हो। तो Redmi 9 Power भी वैसा ही स्टोरेज लेकर आता है जिसकी विवरणी निचे है-

  • 4 जीबी रैम/ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज 
  • 4 जीबी रैम/ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज 

Redmi 9 Power के फीचर्स 


  • यह 2g, 3g और 4g को सपोर्ट करता है इसमें डबल 4g सिम एक चलाये जा सकते है। 
  • यह wifi , bluetooth, gps को सपोर्ट करता है। 
  • Redmi 9 Power में सिक्योरिटी का ख्याल रखा गया है और हाई सिक्योरिटी प्रोवाइड कराई गई है। इसमें फेस अनलॉक के साथ-साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दी गई है। (फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन में अटैच की हुई है। )
  • यह 18 वाट से ज्यादा चार्ज सपोर्ट करती है और इसमें 22 वाट की फ़ास्ट चार्जर भी दी गई। 

Redmi 9 Power के रंग 


Redmi 9 Power मुख्यतः चार  रंगो में आता है जिसमे से कोई न कोई रंग आपका पसंदीदा रंग जरूर होगा-
  • बलज़्ज़िंग ब्लू 
  • इलेक्ट्रिक ग्रीन 
  • फ़ीरी रेड 
  • माइटी ब्लैक 

Redmi 9 Power की कीमत 


Redmi 9 Power मोबाइल की कीमत की बात करे तो यह स्मार्टफोन कीमत के मामले में अन्य स्मार्टफोन से काफ़ी बेहतर क्योंकि इसमें किसी भी additionl फीचर की कमी नही है। 
  • 4 जीबी रैम/ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 10,999 रु 
  • 4 जीबी रैम/ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 11,999 रु

Redmi 9 Power को ख़रीदे 


Redmi 9 Power को आप रेडमी स्टोर, Amazon व Flipcart से खरीद सकते है। लिंक निचे दिया हुआ है। 
लिंक-

Redmi 9 Power का सारांश 


नाम Redmi 9 Power
◾डिस्प्ले *6.53  इंच
◾आगे का कैमरा 📷8 MP
◾पीछे का कैमरा 📷48MP + 8MP + 2MP + 2MP
◾बैटरी 🔋6000 mAh
◾प्रोसेसर 🚄 क्वालकॉम स्नैपड्रगन का 665 का प्रोसेसर
◾रंग ◾हरा, लाल, कला, नीला 
◾नेटवर्क 📞2G /3G /4G
◾RAM और इंटरनल स्टोरेज 💢 4 GB /64 GB , 4 GB /128 GB
◾कीमत ₹ 10,999 रुपये , 11 ,999 रुपये।
◾फिंगरप्रिंट स्कैनर * हाँ
◾जीपीएस *हाँ
◾रिवर्स चार्जिंग *हाँ
◾OTG *हाँ
◾मैग्नेटिक कंपास *हाँ


Share this

Add Comments


EmoticonEmoticon